आग लगने से 40 मुर्गा, 10 बचरी”,16 वर्ष की बच्ची जल गई

कैमूर से बड़ी खबर नुआंव थाना अंतर्गत मुखराव पंचायत कठौरा गांव में लगी भीषण आग
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मुन्ना राम के घर में आग लगने से 40 मुर्गियां और 10 बकरियां वही एक सुपर स्प्लेंडर जलकर हुई खाक वहीं मुन्ना राम कि एक 16 वर्षीय लड़की घर में दोपहर 12:00 बजे सोई हुई थी कि अचानक आग लगने से घर के अंदर कैद हो गई जैसे ही ग्रामीणों की जानकारी हुई बाल्टी लेकर और आग बुझाने की कोशिश करने लगे इस बीच घर में से चिल्लाने की आवाज आई तब तक से ग्रामीणों ने आवाज सुन दरवाजे पर पानी फेकना स्टार्ट किया जब दरवाजे का सामने का आग बुझा तो दरवाजे को थोड़ा गया तो लड़की बेहोश हालत में मिली लड़की भी पूरी तरह से झुलस चुकी थी ग्रामीणों की कोशिश से लड़की को बचाया गया हालांकि तुरंत आनंन-फानन में अपनी प्राइवेट गाड़ी रिज़र्व कर अस्पताल ले जाया गया वहीं लोगों ने जानकारी देते हुए कह…

error: Content is protected !!