स्थानीय प्रखंड स्थित ग्राम भोरेया.रामपूर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष में बड़े हरसोउलास के साथ मां सर्वेश्वरी के जन्म स्थल दिवस मनाया गया है. साधु धर्म पासवान बाबा चंद्रशेखर महाराज एवं साधु स्वामी संयम संयुक्त रूप से बताया गया कि ग्राम भोरेरया में आगामी 30 अप्रैल से 5 तक मां सर्वेशरी की जन्म स्थान दिवस के पावन बेला पर हरि कीर्तन भजन एवं घोर महामंत्र का जाप किया गया जिसमें आप तमाम भक्तगण के फिर किया गया इसमें पहुंचे हुए श्रद्धालु लोग एनडीए के वरिष्ठ नेता गीता गुप्ता चुनमुन तिवारी अशोक तिवारी कन्हैया यादव शिवनारायण राम राजेंद्र धोबी दूधनाथ शर्मा रामराज पासवान इत्यादि लोगों ने भागीदारी लेकर इस कार्यक्रम को सफलता बनाएं