शिवपुरी – कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिये देश में बिभिन्न स्थानो से भारत जोड़ो उप यात्रायें निकाली जा रही हैं जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे ने प्रेस बिज्ञप्ति जारी कर बताया कि करैरा,पौहरी और सतनवाड़ा तीनों दिशाओं से भारत जोड़ो उपयात्रायें शिवपुरी में प्रवेश करेंगी जिनकी व्यवस्थायें जिला अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में नियुक्त अलग-अलग टीमों द्वारा की जायेंगी प्रवक्ता विजय चौकसे ने बिस्तृत जानकारी में बताया कि जौरा गांधी आश्रम से प्रारम्भ हुई यात्रा ग्वालियर मोहना होते हुये 10 नबम्बर को दोपहर 12 ग्राम खांदी से शिवपुरी जिले में प्रबेश करेगी जहां से सुभाषपुरा पहुंचकर आमसभा होगी और रात्रि बिश्राम होगा 11 ता. को सुबह 8 बजे यात्रा प्रारम्भ होकर दोपहर 1 बजे कांकर सतनबाड़ा पहुंचेगी जहां आमसभा कर रात्रि बिश्राम होगा 12 ता. को यात्रा शिवपुरी में प्रबेश करेगी जहां शहर अध्यक्ष मोहित अग्रबाल के नेतृत्व में यह यात्रा कत्थामिल,कमलागंज, माधव चौक होते हुये कोर्ट रोड़ ,अस्पताल चौराहा से अग्रसेन चौक होकर पौहरी रोड़ वंदना मैरिज गार्डन पहुंचेगी रात्रि बिश्राम यहीं होगा 13 ता. को सुबह 8 बजे यात्रा प्रारम्भ होकर तात्याटोपे समाधि पर श्रृद्वासुमन अर्पित करते हुये राजेश्वरी रोड़ गुरूद्वारा चौक होकर गुना चुंगी नाके से कोलारस पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम के बाद 14 ता. को बदरबास में होकर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह यादव के नेतृत्ब में जिले की सीमा ग्राम अटलपुर से गुना होकर आगे राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी शिवपुरी जिले से भी अनेकों लोग इस यात्रा में शामिल होंगे इसी क्रम में श्योपुर से एक यात्रा जिलाध्यक्ष अतुल सिंह चौहान के नेतृत्व में 12 ता. को पौहरी आयेगी रात्रि बिश्राम के बाद 13 को शिवपुरी आयेगी तथा एक यात्रा दतिया से 13 ता. को दिनारा होकर 14 को करैरा 15 को काली पहाड़ी होकर 16 को शिवपुरी आयेगी इस प्रकार तीनों दिशाओं से यात्रायें शिवपुरी में आयेंगी पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला,गणेश गौतम,विजय सिंह चौहान,बासित अली,चन्द्रकान्त शर्मा, वाजिदअली खोंकर, यात्रा के जिला संयोजक रामजीलाल कुशबाह,गिरिराज शर्मा,जगमोहन सैगर,एपीएस चौहान, इंदु जैन,नरेन्द्र जैन भोला,रघुराज सिंह रावत,साहब सिंह कुशबाह,राजकुमार बंसल आदि सहित सभी नेताओं ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन यात्राओं में शामिल होने की अपील की है जिले में बिभिन्न स्थानों पर कांग्रेस पदाधिकारीयों द्वारा इन यात्राओं के स्वागत स्वल्पाहार भोजन और बिश्राम की व्यबस्था की गई है