ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं. सिंधिया की इस अपील पर भोपाल में उनके स्टाफ के पीए धन सिंह और समर्थक कृष्णा घाड़गे ने अपनी जांच कराई. इसके अलावा भी उनसे मुलाकात करने वाले लोग अपनी जांच करा रहे हैं.
भोपाल. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर से कोरोना हो गया है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. सिंधिया ने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी अपनी जांच कराने के लिए निवेदन किया है.
ज्योतिरादित्य भोपाल में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने आए थे. तबियत खराब होने के कारण वो बैठक में शामिल हुए बिना ही दिल्ली लौट गए थे. लेकिन इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी कई नेताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके कई समर्थक भी उनसे मिले थे.ऐसे में जिन लोगों ने उनसे मुलाकात की थी उन्होंने अपनी जांच कराना शुरू कर दिया है.ट्विटर पर जानकारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं. सिंधिया की इस अपील पर भोपाल में उनके स्टाफ के पीए धन सिंह और समर्थक कृष्णा घाड़गे ने अपनी जांच कराई. इसके अलावा भी उनसे मुलाकात करने वाले लोग अपनी जांच करा रहे हैं.
शिवराज समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात…
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की बैठक में शामिल होने के लिए एक दिन पहले सोमवार को भोपाल पहुंच गए थे. मंगलवार को बैठक दो चरणों में होनी थी. पहले कोर ग्रुप की अनौपचारिक बैठक हुई जिसमें वो शामिल हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी की. अनौपचारिक बैठक में शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे. इसके अलावा मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और कई बड़े बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने भी उनसे मुलाकात की. इसके अलावा भी कई दूसरे लोग सिंधिया से मिले.
बैठक बीच में छोड़कर लौट गए थे सिंधिया
एयरपोर्ट से लेकर उनके सरकारी निवास पर कई समर्थकों बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सिंधिया से मिलने पहुंचे थे और उनका स्वागत किया था. मंगलवार को अनौपचारिक बैठक में शामिल होने के बाद कोर ग्रुप की औपचारिक बैठक दोपहर 2:00 बजे से थी लेकिन उससे पहले ही सिंधिया दोपहर 1:30 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए. बीजेपी की ओर से यह बयान दिया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को तेज बुखार था इसलिए वो बैठक में शामिल नहीं हो पाए. वो बैठक से पहले दिल्ली रवाना हो गए.
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट A to Z news
रिपोर्टर जितेंद्र कुमार