कैमूर – समाधान यात्रा के दौरान जीप सदस्य ने रामपुर प्रखण्ड के कई गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्या,

कैमूर – (भभुआ):-

कैमूर जिला में समाधान यात्रा के दौरान जीप सदस्य सह बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने रामपुर प्रखण्ड के सोनरा, पछेहरा,इटावा, नौहट्टा, अकोड़ी ,पानापुर, करौदा , बेलाव गांवों में चौपाल लगाकर, लोगो की सुनी समस्या , ग्रामीणों ने पानी की किल्लत की सुनाई समस्या जिप सदस्य ने ग्रामीणों की समस्या को निदान करने का दिए आश्वासन

वहीं जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि जितने के बाद नेता ग्रामीणों की समस्याएं नहीं देखते हैं, यही कारण है कि सरकार के द्वारा चलाया जा रहा सभी योजनाएं ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रहा है, यही नहीं आज मैने रामपुर प्रखण्ड के कई गांवों का दौरा किया है जहां सबसे ज्यादा ग्रामीणों में पानी की किल्लत होता है,

आज मुझसे ग्रामीण अपनी फरियाद लगाएं है कि उन्हें पानी के लिए किल्लत हो रहा है नल जल योजना का पानी नहीं मिल रहा है, इसके साथ ही कई तरह की परेशानियां हो रही है जिसमें सड़क गली नाली विद्यालय सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जो धरातल पर नजर नहीं आ रहा है जिसके कारण ग्रामीण जनता परेशान नजर आते हैं मैं जनता से वादा करता हूं कि सभी संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए विभागीय अधिकारी से बात कर जनता की समस्या को दूर कराऊंगा।

बाइट -विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जीप सदस्य सह बसपा प्रदेश महासचिव,

 

About Author

error: Content is protected !!