हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दीपक शर्मा के भाई सौरव शर्मा की हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच हाथरस के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज थाना हाथरस गेट पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज शर्मा को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा और सौरव शर्मा हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा को बताया की पुलिस दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द और कड़ी कार्यवाही करें और बचे हुए अपराधियों को गिरफ्तार करें पुलिस दोषियों को बचाने का प्रयास कतई ना करें यदि ऐसा हुआ तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे हिंदू जागरण मंच के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सौरव शर्मा के परिवार के साथ खड़े हैं और सौरव शर्मा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ संघर्ष करेंगे थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज शर्मा ने हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधिमंडल को जल्द से जल्द निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिलाया ज्ञापन देने वाले हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी जिला मंत्री रविंद्र रावत जिला प्रचार प्रमुख सौरभ शर्मा वीरांगना वाहिनी के प्रदेश मंत्री श्रीमती आशा ठाकुर नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता वर्मा हिंदू जागरण मंच के नगर महामंत्री मोर मुकुट वर्मा नगर उपाध्यक्ष मनोज वर्मा युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा नगर लैंड जेहाद प्रमुख सोनू कश्यप नगर स्वावलंबन प्रमुख लोकेश अग्रवाल शिवम निषाद राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।