कांग्रेस का दावा : एमपी में इतिहास बनाएगी भारत जोड़ो यात्रा, 11 महीने बाद बदल जाएगा सब कुछ


Bharat Jodo Yatra. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आवाज उठा रहे हैं. ये आवाज देश की संस्कृति और संविधान को बचाने के लिए भी जरूरी है. आपकी निष्ठा से हमें भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना है,ये आदेश या मजबूरी नहीं है,ये यात्रा दिलों को जोड़ने के लिए है. भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य है देश की अनेकता में एकता की भावना बरकरार रहे. ये सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा से ही संभव है. क्योंकि भारत में विभिन्न धर्मों संस्कृतियों के लोग रहते हैं. आज यही सबसे बड़ी चुनौती है कि देश को कैसे एकता के सूत्र में बांधे रखा जाए
इंदौर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश पहुंच रही है. कांग्रेस का दावा है कि ये यात्रा मध्य प्रदेश में इतिहास बनाएगी. इसमें पूरे प्रदेश से लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आवाज उठा रहे हैं. ये आवाज देश की संस्कृति और संविधान को बचाने के लिए भी जरूरी है. आपकी निष्ठा से हमें भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना है,ये आदेश या मजबूरी नहीं है,ये यात्रा दिलों को जोड़ने के लिए है.

यात्रा की तैयारी का जायजा लेने पूर्व सीएम कमलनाथ इंदौर आए थे. उन्होंने कहा लोगों में इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह है. हम किसी को आदेश देने या यात्रा में शामिल होने के लिए अपील करने नहीं आए हैं. लोग दिल से इस यात्रा में जुड़ रहे हैं. लोगों में जो उत्साह है,वो संकेत देता है कि ये जनता वर्तमान व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा पुलिस पैसा और प्रशासन के बल पर काम कर रही है. पहले ये सूट बूट की सरकार थी. अब सूट बूट और लूट की सरकार है. मुझे उम्मीद है कि 11 महीने बाद स्थितियां बदलेंगी.
सूट-बूट और लूट की सरकार
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा बीजेपी चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के साथ ही विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है. लेकिन मैं सूट-बूट और सौदेबाजी की राजनीति नहीं करता. भाजपा शासन में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई गई है. पंचायत से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार फैला है. लोग आज इसी व्यवस्था से परेशान हैं. हर वर्ग परेशान है. महंगाई,बेरोजगार,खेती की दिक्कतों से पूरा देश परेशान है.
दिलों को जोड़ने की यात्रा
कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आवाज उठा रहे हैं. ये आवाज देश की संस्कृति और संविधान को बचाने के लिए भी जरूरी है. आपकी निष्ठा से हमें भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना है,ये आदेश या मजबूरी नहीं है,ये यात्रा दिलों को जोड़ने के लिए है. भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य है देश की अनेकता में एकता की भावना बरकरार रहे. ये सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा से ही संभव है. क्योंकि भारत में विभिन्न धर्मों संस्कृतियों के लोग रहते हैं. आज यही सबसे बड़ी चुनौती है कि देश को कैसे एकता के सूत्र में बांधे रखा जाए.
यात्रा का मार्ग बदल सकता है
कमल नाथ ने कहा 20 नवंबर से 6 दिसंबर तक मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा रहेगी,लेकिन राहुल गांधी 26 जनवरी को कश्मीर पहुंचना चाहते हैं,ऐसे में यात्रा के रूट या ठहराव में बदलाव भी हो सकता है. इस यात्रा में रोज एक लाख लोग शामिल होंगे।एमपी में यहां से गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा का 20 नवंबर की रात को प्रदेश में प्रवेश होगा- 21 को विश्राम के बाद 22 नवंबर को बुरहानपुर से भव्य यात्रा मध्यप्रदेश में शुरू होगी
– मध्यप्रदेश में यात्रा बुरहानपुर,खंडवा,खरगोन,इंदौर,उज्जैन और आगर मालवा जिले में निकलेगी
– मध्यप्रदेश में यात्रा करीब 382 किलोमीटर का मार्ग पूरा करेगी
– मध्यप्रदेश की 17-18 उपयात्राएं भी भारत जोड़ो यात्रा में आकर जुड़ेंगी-
-आगर-मालवा के सुसनेर से यात्रा राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर जाएगी.
पत्रकार जितेंद्र कुमार पिछोर

About Author

error: Content is protected !!