हाथरस/सिकन्दराराव। कोरोना माहमारी के इस भीषण काल में सरकार तमाम कार्य व योजनाएं चलाकर आम जनमानस को राहत पंहुचाने में लगी हुयी है तो वहीं समाजसेवी लोग व संस्थाएं भी जनसेवा के कार्यो में पीछे नहीं है। क्षेत्र की सामाजिक संस्थाएं व समाजसेवी बढ़ चढ़ कर जनसेवा कर रहे हैं।
गांव नीजरा निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी प्रमोद राघव पुत्र कमल सिंह राघव क्षेत्र के गांव गांव में जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जरूरत मंद लोगो को मास्क वितरण कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रहें हैं। इसी क्रम में आज गांव नीजरा, बाजिदपुर भीखनपुर, नोजरपुर, सुजावलपुर, भेंसमई आदि गांवों में मास्क वितरण कर लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर बाजिदपुर चौकी प्रभारी रमाकांत शर्मा पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
मास्क वितरण के दौरान कल्लू नेताजी, सुशील राघव, सुधीर पुण्डीर, नीरज पुण्डीर, मनीष राघव आदि सहयोगी उपस्थित रहे।